About

Sanghmarg. Powered by Blogger.

Blog Archive

Followers

Blog Archive

Saturday 22 June 2013

जो भारत को इंडिया कहते है वे मात्र लॉर्ड मैकाले के दिये वचनो का पालन कर रहे है इंडिया बोलने से पहले विचारे : क्या अर्थ है इंडिया का ? कुछ नहीं ... हर भारतीय के नाम का अर्थ है | हमारे यहाँ बिना भावार्थ के नाम रखने की असांस्कृतिक परंपरा नहीं है |

अंग्रेज़ो को भारत नाम बोलने मे परेशानी होती थी -अंग्रेज़ इंडियन उस व्यक्ति को कहते है जो उनके हिसाब से जाहिल माना जाता है, -अंग्रेज़ इंडियन उस व्यक्ति को कहते जो पाषाण कालीन जीवन जीता है Remember the old British notorious signboard 'Dogs and Indians not allowed'. लेकिन हमारे भारत नाम का अर्थ है भारत : भा = प्रकाश + रत = लीन ( हमेशा प्रकाश, ज्ञान मे लीन ) इतना महान अर्थ से परिपूर्ण देश का नाम है |

1 comment:

  1. मैं तो भारत ही कहता और लिखता भी हूँ.अगर होटल में भी कमरा बुक करता हूँ तो भारतीय ही लिखता हूँ.हाँ-अगर मैन्युअल एंट्री न हो कहीं और वहां बय डिफ़ॉल्ट इंडियन लिखना पड़े तब तो मजबूरी में वही बटन दबाना पड़ता हैं.

    ReplyDelete